हम चाहे नौकरी करे अथवा व्यवसाय यदि कुछ ना भी करे तब भी अधिक धन प्राप्ति उपाय के प्रयासों में लगे रहते है।
बहुधा अत्यधिक शारीरिक और मानसिक श्रम करने के पश्चात् भी पर्याप्त आय नहीं हो पाती है। कुछ परिस्थितियों में पर्याप्त आय होने पर भी आय से अधिक खर्च हो जाते है।
हमारे पास धन को रखने का सर्व प्रथम स्थान है, पर्स। आइये जानते है कुछ ऐसे टोटके जिनका प्रयोग कर आप कभी अपना बटुआ खाली नहीं पायेंगे।
शुक्रवार के दिन मंदिर अथवा घर में माता लक्ष्मी के सम्मुख रखी हुयी रुई लेकर उस पर हल्का इत्र से भिगोकर अपने पर्स में रख ले।
दिवाली पर माता लक्ष्मी के चरणों में चांदी का छोटा सिक्का रखे। पूजा के पश्चात उसे अपनाने पर्स में हमेशा रखे।
शास्त्रों में अनाज और धन दोनों एक समान कहे गए हैं। अगर पर्स में चुटकी भर चावल हल्दी लगाकर रखे। यह अनचाहे खर्च को कम करता है।
कमल पुष्प पर विराजमान माता लक्ष्मी का फोटो सदैव अपने बटुए में रखे। यह आपके बटुये को कभी खाली नहीं होने देंगी।
बटुआ, मूल्यवान सामग्री अथवा पैसे को सदैव बायीं तरफ शर्ट की जेब में अथवा पतलून की बायीं जेब में सुरक्षित रखे।
बटुए में नोटों और रसीदों को अलग अलग रखे। पर्स कभी भी कटा , फटा नही होना चाहिए। पर्स को कभी गीले हाथ से न छुए।
प्रत्येक जन्म दिवस पर अपने पर्स में एक नोट (छोटा या बड़ा) पर अपने पिता या माता के हाथों से केसर का तिलक लगा कर रख दें।
अपने पर्स में किसी पूर्णिमा को लाल रेशमी कपड़े में चुटकी भर या 21 दाने अखंडित चावल बांधकर छुपाकर रखने से धन नष्ट नहीं होता।