हम चाहे नौकरी करे अथवा व्यवसाय यदि कुछ ना भी करे तब भी अधिक धन प्राप्ति उपाय के प्रयासों में लगे रहते है।

बहुधा अत्यधिक शारीरिक और मानसिक श्रम करने के पश्चात् भी पर्याप्त आय नहीं हो पाती है। कुछ परिस्थितियों में पर्याप्त आय होने पर भी आय से अधिक खर्च हो जाते है।

हमारे पास धन को रखने का सर्व प्रथम स्थान है, पर्स। आइये जानते है कुछ ऐसे टोटके जिनका प्रयोग कर आप कभी अपना बटुआ खाली नहीं पायेंगे।

One

शुक्रवार के दिन मंदिर अथवा घर में माता लक्ष्मी के सम्मुख रखी हुयी रुई लेकर उस पर हल्का इत्र से भिगोकर अपने पर्स में रख ले।

Two

दिवाली पर माता लक्ष्मी के चरणों में चांदी का छोटा सिक्का रखे। पूजा के पश्चात उसे अपनाने पर्स में हमेशा रखे।

Three

शास्त्रों में अनाज और धन दोनों एक समान कहे गए हैं। अगर पर्स में चुटकी भर चावल हल्दी लगाकर रखे। यह अनचाहे खर्च को कम करता है।

Four

कमल पुष्प पर विराजमान माता लक्ष्मी का फोटो सदैव अपने बटुए में रखे। यह आपके बटुये को कभी खाली नहीं होने देंगी।

Five

बटुआ, मूल्यवान सामग्री अथवा पैसे को सदैव बायीं तरफ शर्ट की जेब में अथवा पतलून की बायीं जेब में सुरक्षित रखे।

Six

बटुए में नोटों और रसीदों को अलग अलग रखे। पर्स कभी भी कटा , फटा नही होना चाहिए। पर्स को कभी गीले हाथ से न छुए।

Seven

प्रत्येक जन्म दिवस पर अपने पर्स में एक नोट (छोटा या बड़ा) पर अपने पिता या माता के हाथों से केसर का तिलक लगा कर रख दें। 

Eight

अपने पर्स में किसी पूर्णिमा को लाल रेशमी कपड़े में चुटकी भर या 21 दाने अखंडित चावल बांधकर छुपाकर रखने से धन नष्ट नहीं होता।