दोस्तों अब आप हिन्दी राशिफ़ल में लेख पढ़ने के साथ साथ हिंदी में लिख भी सकते है। हिन्दी टाइपिंग ( Hindi Typing ) को जोड़ने का उद्देश्य हिंदी में लिखने के लिए किसी उचित माध्यम का आभाव है।

जिसे मैंने भी अपने लेखन काल में अनुभव किया है और आप भी करते होंगे। दूसरा बड़ा कारण है, उपलब्ध विकल्प जटिल और समरूप नहीं है।

उदाहरण के लिये माइक्रोसॉफ्ट वर्ड जिसमे फॉन्ट और कीबोर्ड लेआउट के लिये काफी संघर्ष करना पड़ता है।

वही दूसरी तरफ कई ऑनलाइन ऍप्लिकेशन्स इस पर लिखी हिंदी भाषा को ठीक से अनुवादित नहीं कर पाती है।

हिन्दी टाइपिंग को प्रयोग में लाने से पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़े जिससे आप सुगमता से लेखन कर सके।

Benifits of Hindi Typing | हिंदी टाइपिंग के लाभ

जैसा कि आपने अनुभव किया होगा कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ( Microsoft Word ) में सर्वप्रथम आपको फॉण्ट ढूढ़ना पड़ता है।

उसके पश्चात् कौन सा अक्षर किस ‘ की ‘ अथवा ‘ की के संयोग ‘ से बनेगा स्मरण करना होता है।

परन्तु दोस्तों आपको इसका उपयोग आरंभ करते ही इसकी सुगमता का परिचय हो जायेगा।

आप यहाँ सीधे ही साधारण कीबोर्ड से ही हिंदी में बड़ी आसानी से लिख सकते है, माउस की मदद से कॉपी – पेस्ट और ईमेल, सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।

जबकि अन्य उपलब्ध सॉफ्टवेयर से शेयर करने पर बहुधा वह कुछ अक्षर बिगाड़ देते है।

जबकि हिंदी टाइपिंग की सहायता से टाइप करने पर आप ऑनलाइन कही भी लिखे या शेयर करे अक्षर नहीं बिगड़ेंगे।

अपितु आप यदि ऑनलाइन एडिट भी करते है जैसे की बोल्ड, इटैलिक अथवा शब्दों का डिज़ाइन या रंग बदलना इत्यादि।

यदि आप फेसबुक (facebook ) अथवा क्वोरा (quora ) पर नियमित लेखन करते है, तो यह युक्ति आपकी कार्यक्षमता कई गुना बड़ा देगी।

अब आप आपने कार्य अधिक सुगमता से कर पाएंगे।

Instructions for Hindi Typing | हिंदी टाइपिंग के लिये निर्देश

आइये हम हिन्दी टाइपिंग उपयोग के कुछ मूलभूत नियम समझ लेते है जिससे इसके उपयोग के समय कोई भी असमंजस की स्थिति ना हो।

1. किसी भी शब्द को लिखने के पश्चात ‘Enter ‘ अथवा ‘ Spacebar ‘ दबाने के पश्चात् ही हिंदी अनुवादित शब्द दिखाई देगा।

hindi-typing

2. यदि आप अनुवादित शब्द के लिए अन्य विकल्प भी चाहते है, तो दो बार ‘backspace ‘ की दबाने से विकल्पों की सूचि दिखाई देगी जिससे आप अपना विकल्प चुन सकते है।

hindi-typing-options

3. यदि हिंदी भाषा के मध्य English का प्रयोग करना हो तो ‘Ctrl+g‘ दबाये आपका कीबोर्ड सामान्य रूप से कार्य करेगा। तत्पश्चात हिंदी के लिए पुनः ‘Ctrl+g’ दबाये और लेखन करे।

4. पूर्ण विराम (‘|’) के लिये ‘ Shift+\’ का प्रयोग करे। अन्य सभी हिंदी शब्द सामान्य रूप से कार्य करेंगे।

5 मोबाइल पर हिंदी कीबोर्ड एवं हिंदी में बोलकर टाइप करने की सुविधा गूगल ने पहले से ही प्रदान की है।

अतः हिन्दी टाइपिंग का प्रयोग कंप्यूटर पर ही सीमित किया गया है। अपितु आप इस पेज की सम्पूर्ण जानकारी मोबाइल पर भी पढ़ पायेंगे।

Future Updates for Hindi Typing | भविष्य में जुड़ने वाले विकल्प

भविष्य में हिंदी टाइपिंग में अन्य विकल्पो को जोड़कर कार्य और अधिक सुगम बनाये जाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

समय की अल्प उपलब्धता के वशीभूत कई ऐसे विकल्प है, जिनकी योजना पूर्व नियोजित होने पर भी जोड़े नहीं जा सके है।

परन्तु भविष्य में भी हिंदी टाइपिंग को उन्नत बनाने का कार्य जारी रहेगा जिसके लिए कुछ मार्ग बिंदु निर्देशित है।

साथ ही आपकी प्रशंसा एवं सुझाव भी बेहतर बनाने में अमूल्य सहायक है।

कुछ सुधार जैसे कि पूर्ण विराम में “.” को प्रयोग में लाना। ‘ copy ‘ और ‘submit ‘ को एक्टिव करना।

ताकि आप अपने लेख सीधे यही से मेल कर सके।अन्य एडिटिंग फंक्शन्स को एक ही स्थान पर उपलब्ध करना इत्यादि।

लेखन से सम्बंधित ट्रेनिंग एवं जॉब के अवसरों पर भी समय समय पर सूचित करने की विस्तृत योजना है।

हिंदी भाषा को समृद्ध करने में आपका सहयोग अपेक्षित है। लेखन कला में प्रयोग करने में इच्छुक व्यक्ति सादर आमंत्रित है।

आप अपने लेख हमे भेज सकते है, चुने जाने पर लेख आपके नाम और प्रोफाइल लिंक ले साथ प्रकाशित किया जायेगा।

फैशन, संस्कृति, राशियों अथवा भविष्यफल से सम्बंधित वीडियो हिंदी में देखने के लिए आप Hindirashifal यूट्यूब चैनल पर जाये और सब्सक्राइब करे।

हिन्दी राशिफ़ल को Spotify Podcast पर भी सुन सकते है। सुनने के लिये hindirashifal पर क्लिक करे और अपना मनचाही राशि चुने।