यह वर्ष (Tula bhavishyafal 2024) तुला राशि के जातकों को खुद को साबित करने के बेहतरीन मौके प्रदान करेगा। जीवन के हर क्षेत्र में एक नयी शुरुआत आप इस वर्ष कर सकते हैं। 

साल 2024 का वसंत आपके प्रेम जीवन में खूबसूरत साथी से मुलाकात लेकर आता दिख रहा है। आपके जीवन में धीरे-धीरे स्थिरता आती दिख रही है 

इस वर्ष शनि कुम्भ राशि के पंचम भाव में और राहु मीन राशि के छठे भाव में रहेगा। वर्ष की शुरुआत में गुरु मेष राशि से सातवें भाव में होगा और 01 मई को यह वृष राशि आठवें भाव में गोचर करेगा।

मंगल का गोचर अपनी सामान्य गति के साथ होगा। 29 अप्रैल से 28 जून तक शुक्र अस्त रहेगा।

Career, Job in Tula Bhavishyafal 2024 | करियर, नौकरी

तुला राशि वालों के लिए कार्य और व्यवसाय के दृष्टिकोण से वर्ष की शुरुआत शुभ रहेगी। सप्तम भाव में बृहस्पति और शनि का संयुक्त गोचर प्रभाव आपके व्यवसाय में आपको अधिक से अधिक लाभ प्रदान करता दिख रहा है।

education-career-tula-bhavishyafal-2024

तुला राशि वालों के लिए आय के नए स्रोत बनने  की पूरी संभावना इस साल में बनती दिख रही है। इस अवधि के दौरान आप एक नए व्यवसाय या कार्य की शुरुआत करेंगे, और उसमे आपको पूरी सफलता मिलने की संभावना है।

अपने कार्यक्षेत्र में आपको अनुभवी और वरिष्ठ व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त होगा।

यदि आप किसी भी प्रकार का साझेदारी में कोई व्यवसाय चला रहे हैं, तो आपको इस साल मनोवांछित लाभ प्राप्त होगा, और आपका व्यावसायिक साथी आपसे संतुष्ट रहेगा । 

नौकरी करने वाले व्यक्तियों के नाम और प्रसिद्धि में वृद्धि होगी। अप्रैल के बाद समय थोड़ा प्रतिकूल हो सकता है।

उस समय आपके प्रतिद्वंद्वी और शत्रु आपके लिए बाधा उत्पन्न कर सकते हैं, लेकिन छठे भाव में राहु के प्रभाव के कारण आप उन पर विजयी होंगे।

Education in Tula Bhavishyafal 2024 | शिक्षा

तुला राशि के जातकों को उल्लेखनीय स्तर तक उच्च  प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिकोण से यह वर्ष शुभ रहेगा। राहु के छठे भाव में होने के कारण आप प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होंगे। 

जो लोग इलेक्ट्रॉनिक या हार्डवेयर से जुड़े व्यवसायों में लगे हैं, उन्हें अपने व्यवसाय  में सफलता मिलेगी।जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें एक मनवांछित रोज़गार प्राप्ति के पूरे मौके साल 2024 में मिलेंगे । 

आपके शत्रुओं को परास्त कर आप इस साल खुद को एक सफल व्यवसायी और अपने स्वयं के ब्रांड के नाम को स्थापित कर सकते हैं। बृहस्पति के गोचर के बाद व्यापारिक समुदाय के लिए समय थोड़ा प्रतिकूल हो सकता है।

Money in Tula Bhavishyafal 2024 | धन

तुला राशि के जातकों के लिए धन और संपत्ति के मामलों में साल की शुरुआत बेहतरीन रहेगी। साल भर आपके लिए आय का निरंतर प्रवाह बना रहेगा। 

money-tula-bhavishyafal-2024

आर्थिक स्थिति को स्थिर करने के लिए आप निष्ठा के साथ धन प्राप्ति में व्यस्त रहेंगे, और जीवनसाथी और बड़े भाइयों का पूरा सहयोग आपके साथ में रहेगा।

अप्रैल के बाद बृहस्पति की दृष्टि राशि के दूसरे और चौथे भाव पर है, जो आपके लिए भूमि, भवन वाहन, रत्न और आभूषण के लाभ का संकेत देता है। 

परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के संबंध में शुभ समारोहों में खर्च आपकी जेब से होगा। बड़ा निवेश करने के लिए यह समय अनुकूल है।

Family in Tula Bhavishyafal 2024 | परिवार

तुला राशि वालों के लिए यह वर्ष आपके भाइयों के साथ साथ पारिवारिक के अन्य सदस्यों के सहयोग के कारण आपके जीवन में शांति और विकास प्रदान करता दिख रहा है। 

family-children-tula-bhavishyafal-2024

वर्ष 2024 की शुरुआत से आपको अपने घर की शांति की वजह से पूर्ण मानसिक शांति और स्थिरता का अनुभव होगा। 

तुला राशि के सप्तम भाव में बृहस्पति की उपस्तिथि आपको  पत्नी के साथ मधुर संबंधों की गारंटी देता है। अगर आप कुंवारे हैं तो इस दौरान आपकी शादी भी हो सकती है।

 साल 2024  में आपकी सामाजिक स्थिति और पद वर्तमान की तुलना में अधिक प्रतिष्ठित होगा। आप सामाजिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे जो आपके पराक्रम और वीरता को बढ़ाता है। 

आपका नाम और प्रसिद्धि आंतरिक दायरे  से हटकर समाज के दायरे में सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ प्रवेश करेगी।

अप्रैल 2024 के बाद द्वितीय भाव पर बृहस्पति और शनि दोनों की दृष्टि से प्रभाव के कारण आपके परिवार का शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण वातावरण और अधिक मजबूत होगा। 

उस समय परिवार में किसी नए सदस्य के जुड़ने के संकेत भी मिल रहे हैं। इस वर्ष आपके ससुराल पक्ष से  संबंध मधुर नहीं रहेंगे।

Children in Tula Bhavishyafal 2024 | संतान

तुला राशि वालों के लिए संतान पक्ष की दृष्टि से वर्ष 2024 शुभ रहेगा। शनि के पंचम भाव में अपनी राशि में होने से आपके बच्चों के पराक्रम में इस वर्ष वृद्धि होगी।।

आपके बच्चे इस वर्ष अपने पूर्व निर्धारित प्रयासों और भक्ति के बल पर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे। 

आपके दूसरे बच्चे के लिए समय अवधि भी शुभ है, इस वर्ष उसका सर्वांगीण विकास होगा। यदि वह शादी की प्रतीक्षा कर रहा है, तो इस अवधि के दौरान उसका विवाह संपन्न होने के पूरे योग इस साल में बन सकते है।

अप्रैल के बाद राशि के अष्टम भाव में बृहस्पति की स्थिति के कारण आपके बच्चों की मानसिक शांति थोड़ी बिगड़ सकती  है। 

इसी कारण आपके बच्चों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। स्वास्थ्य का यह प्रभाव आपके बच्चों की शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा।

Health in Tula Bhavishyafal 2024 | स्वास्थ

तुला राशि वालों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष बहुत ही शुभ रहेगा। आपके लग्न पर  बृहस्पति की शुभ दृष्टि होने के कारण आपके मन में पवित्र विचार उत्पन्न होंगे, जो आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का विकास करेंगे। 

health-tula-bhavishyafal-2024

आप इस वर्ष जीवन में हर कार्य को रचनात्मक तरीके से पूरा करेंगे। आपके भोजन की आदतें (आहार) और दिन के काम करने के तरीके उत्कृष्ट या अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने वाले होंगे।

यदि आप साल 2024 में शुद्ध शाकाहारी भोजन करेंगे, तो  लग्न पर शुभ ग्रह की दृष्टि के प्रभाव के कारण आप अपने  स्वास्थ्य को अधिक अनुकूल बना पाएंगे।

इस साल में आपको यदि  कोई मौसम जनित रोग होता है, तो आप उससे शीघ्र ही ठीक हो जायेंगे । 

यदि आप पहले किसी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो बहुत सतर्क रहें, क्योंकि अप्रैल के बाद समय अवधि अधिक प्रतिकूल हो सकती है। इसलिए उस समय आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी सावधान रहना होगा।

Travel in Tula Bhavishyafal 2024 | यात्रा

तुला राशि वालों के लिए यात्रा की दृष्टि से वर्ष अनुकूल रहेगा। राशि के तीसरे भाव में बृहस्पति की दृष्टि के कारण बार-बार छोटी-छोटी महत्वहीन यात्राएँ वर्ष भर होंगी।

सप्तम भाव में स्थित गुरु के प्रभाव से व्यवसायी अपने कार्यक्षेत्र के सिलसिले में यात्राएं करेंगे।

अप्रैल 2024 के बाद, बृहस्पति आपकी राशि के बारहवें भाव पर अपनी दृष्टि डालता है, इसलिए आप किसी विदेशी देश की यात्रा करेंगे। यह यात्रा आपको बड़ा व्यावसायिक लाभ दिलाएगी।

Suggestions for Tula 2024 | ज्योतिषीय उपाय

तुला राशि के जातकों के लिए धार्मिक गतिविधियों और समारोहों के लिए वर्ष अनुकूल रहेगा। साल की शुरुआत में पूजा और ध्यान के प्रति आपका रुझान अधिक बढ़ेगा।

आप साल में अपनी पत्नी के साथ मिलकर  एक अग्नि यज्ञ समारोह (हवन) को पूरा करेंगे। इस वर्ष आपको तीर्थ यात्रा करने से भी पुण्य की प्राप्ति होगी।

आपकी राशि में शनि पंचम भाव में स्थित होने से आपकी ईश्वर में आस्था बढ़ेगी। अप्रैल के बाद बृहस्पति का बारहवें भाव पर दृष्टि प्रभाव पड़ेगा । 

इसके कारण आप दान, और अन्य पवित्र कार्यों के लिए तेजी से खर्च करेंगे। ऐसा करने से आपको आध्यात्मिक ज्ञान की अनुभूति होगी। अनाथालय या गरीब और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर भी इस साल आप खर्च करेंगे। 

कुछ अन्य उपाय और यदि आप करें तो लाभ मिलेगा जैसे,

1 प्रतिदिन सूर्य की पूजा करें और सूर्य को जल अर्पित करें।

2 श्रीयंत्र (Shri yantra) को अपने घर में स्थापित करें और उसके सामने घी का दीपक जलाएं।

3 गुरुवार के दिन गरीबों में केला या बेसन के लड्डू बांटें और रविवार का व्रत करें।

इस मानव शरीर पर पड़ने वाले ग्रहो के प्रभाव से उत्पन्न व्याधियों के रत्नो द्वारा उपचार के लिए Navagraha पढ़े।

यंत्र प्रयोग एवं यंत्रो द्वारा समस्या निवारण अथवा प्रयोजन सिद्धि जानने हेतु यंत्र का जादू (Yantra) पर जाये तथा विविध प्रयोजन हेतु विशिष्ट यंत्रो की भी जानकारी प्राप्त करे।

जीवन में आने वाली अप्रत्याशित समस्याओ तथा काल सर्प दोष के मध्य सम्बन्ध और उपाय के लिये kaal sarp dosh लिंक पर जाये।

राशियों अथवा भविष्यफल से सम्बंधित वीडियो हिंदी में देखने के लिए आप Hindirashifal यूट्यूब चैनल पर जाये और सब्सक्राइब करे।